होटल में लगी भीषण आग मचा हाहाकार

ख़बर शेयर करें

देहरादून के बल्लूपुर स्थित आशीर्वाद टॉवर में भीषण आग, होटल ब्लेसिंग बेल्स में धुएं का गुब्बार

देहरादून: शहर के व्यस्त बल्लूपुर इलाके में सोमवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब आशीर्वाद टॉवर में स्थित ब्लेसिंग बेल्स होटल में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने के कारण होटल परिसर में धुएं का घना गुब्बार फैल गया, जिससे स्थानीय लोग और राहगीर दहशत में आ गए।

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गईं। आग बुझाने का कार्य अभी भी जारी है और अग्निशमन कर्मी पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य में लगे हुए हैं।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं मिली है, लेकिन दमकल विभाग ने एहतियात के तौर पर टॉवर की सभी मंजिलों को खाली करा लिया है।

मौके पर पुलिस बल भी तैनात है और ट्रैफिक को आसपास के मार्गों पर डायवर्ट कर दिया गया है ताकि राहत कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।