मौसम खराब,सीएम योगी केदारनाथ धाम में,सीएम त्रिवेंद्र भी है साथ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून जेड प्लस सिक्योरिटी प्राप्त उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को मौसम के बदले रूप से दो चार होना पड़ा है उनका बद्रीनाथ दौरा फिलहाल मौसम साफ होने तक टल गया है। तय कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर उन्हें वापस उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ लौटना था।

कल देर शाम केदारनाथ धाम समेत उत्तरभारत में बदले मौसम ने अपना असर दिखा दिया है।केदारनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई है।आज सुबह सीएम योगी को बद्रीनाथ जाकर उत्तरप्रदेश पर्यटन विभाग के एक आयोजन में शामिल होना था।हालांकि हेलिकॉप्टर को उड़ने जैसा माहौल मौसम व बर्फबारी ने नही होने दिया।काफी इंतज़ार के बाद अब सीएम योगी के एक ओर रात्रि विश्राम की तैयारी केदारनाथ में की जा रही है।सर्द मौसम में सभी जरूरी इंतज़ाम पूरे कराये जा रहे है।आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने बताया मौसम बिगड़ने के चलते दिक्क्त आ रही है।आज रात्रि विश्राम यदि सीएम उत्तरप्रदेश व उत्तराखंड को करना पड़े तो उचित व्यवस्था कराई जा रही है।मौसम विभाग से भी जानकारी ली जा रही है।अब बद्रीनाथ का सीएम योगी का टूर कल हो सकता है।फिलहाल सब कुछ मौसम के रूख पर निर्भर है।