मुख्य सचिव आवास के निकट बनी कोचर कॉलोनी की विजिलेंस जांच हुई शुरू।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राजधानी दून में मुख्य सचिव आवास के निकट बनी प्रसिद्ध कोचर कॉलोनी में विजिलेंस जांच शुरु हो गई है। राजधानी के नामी होटलियर एसपी कोचर व पत्नी कृष्णा कोचर समेत सरकारी विभागों के खिलाफ भी शासन के निर्देशों पर विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज करते हुये जांच शुरु कर दी है। इस नामी कॉलोनी में कई नामी हस्तियाँ व बडे उघोगपति समेत कई रसूखदार रहते है ज्बकि कई लोगो के प्लॉट भी है। आरोप है कि सरकारी जमीन कब्जाने के साथ साथ इनकी रजिस्ट्री भी कराई गई है। 
  सरकार के आदेशानुसार मौजा जाखन कोचर कालोनी, जाखन पश्चिम ऑफिसर्स कालोनी राजपुर रोड देहरादून में तत्कालीन राजस्व विभाग, नगर निगम, एम0डी0डी0ए0 मे कार्यरत अधिकारी/कर्मचारीयो से साठ गांठ कर  *श्री सतपाल कोचर व श्रीमती कृष्णा कोचर* द्वारा स्वयं द्वारा क्रय की गई संपूर्ण भूमि के बैनामा कर स्वयं की भूमि पर रास्ते  निकलते हुए खरीदारो को  धोखे मैं रख कर लगी हुई सरकारी भूमि कुछ भाग पर अवैध कब्जा कराये जाने के सम्बन्ध मे सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय द्वारा सतर्कता सैक्टर देहरादून थाने पर *मु0अ0सं0- 08/02 धारा 13(1)सी सपठित धारा 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं धारा 420,466,468,471,120बी भादवि* अभियोग पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना प्रचलित है। जिसमे राजस्व विभाग द्वारा विवेचक को उपलब्ध कराये गये अभिलेखों का परीक्षण कर आज उच्चाधिकारियो के निकट पर्यवेक्षण मे टीमें तैयार कर जाखन कालोनी का स्थलीय, सरकारी भूमि मे अतिक्रमण का निरीक्षण कर निर्मित भवनो के सम्बन्ध मे साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है।एसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने पुष्टि करते हुये बताया है कि मामले में 22 जून को मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और जांच शुरु हो चुकी है।