देहरादून केंद्र सरकार का महत्तवाकांक्षी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट राजधानी में दम तोडने लगा है। निर्माणाधीन प्रोजेक्ट में सबसे बडी समस्या निर्माण मे प्रबंधन व गुणवत्ता की कमी सबसे बडी समस्या बनकर सामने आई है। राजधानी के प्रसिद्ध पल्टन बाजार में जहाँ टाइल्स लगने से पहले ही उखडने लगी है। ज्बकि तेज बारिश में हालात और बदतर होने लगे है। जनता के लिये तो ये प्रोजेक्ट पहले दिन से मुसीबत था ही अब इससे व्यापार प्रभावित होने लगा है। देर शाम हुई बारिश ने पल्टन बाजार को तालाब में तब्दील कर दिया। स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक सिर्फ स्मार्ट सिटी के सीईओ बदल रहे है बाकि कुछ नही बदला। दो चार मजदूरो के भरोसे ही काम कराया जा रहा है।