देहरादून राज्य सरकार ने राज्य के सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालो में भर्ती मरीजों के लिये प्लाजमा अथवा प्लैटलेटस लेने की कीमतें निर्धारित कर दी है। सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि ये कीमतें नो प्राफिट अथवा नो लॉस के आधार पर निर्धारित की गई है।उत्तराखण्ड राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं चिकित्सालयों के जनरल वार्ड में भर्ती मरीज द्वारा Apheresis Machine से प्लाज्मा/प्लेटलेट लिये जाने पर 9000/- (रुपये नौ हजार मात्र) तथा उत्तराखंड के मेडिकल कॉलेजों, चिकित्सालयों एवं अन्य निजी चिकित्सालयों के प्राइवेट वार्ड में भर्ती मरीजों से 12000/- (रुपये बारह हजार का शुल्क लिया जायेगा।राज्यपाल की मंजूरी के बाद ये आदेश जारी कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने सोबन सिंह जीना आयुविज्ञान एवं शोध संस्थान अल्मोडा से सम्बद्ध गोवर्धन तिवारी राजकीय बेस चिकित्सालय अल्मोडा में वायोसेफ्टी लेवल-3 कोविड-19 बायरोलॉजी लैब की स्थापना के निर्माण कार्यों हेतु रूपये 24.92 लाख व NSI मदों के लिये रू0 दो करोड सत्तानबे लाख सत्राह हजार रूपये मंजूर कर दी है।