सेला कुई रात्रि कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि खाटूश्याम मन्दिर के पास एक पिकअप वाहन संख्या यू0के0- 08-सीबी-1544 में 02 व्यक्ति गौवंश के अवशेषों को ले जा रहे थे, जिन्हें मौके पर कुछ लोगो द्वारा रोककर वाहन में तोडफोड की जा रही है, जिससे मौके पर विवाद की स्थिति बनी हुई है। उक्त सूचना पर थाना सेलाकुई से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा, मौके पर पिकअप वाहन में मृत जानवरो के अवशेष भरे हुए थे तथा भीड द्वारा मौके पर वाहन चालक नदीम पुत्र असजद, निवासी गांव सिकरोडा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार तथा आमीर पुत्र महबूब, निवासी शेखपुरा कदीम, थाना कोतवाली सहारनपुर जिला सहारनपुर के साथ मारपीट की जा रही थी। पुलिस द्वारा मौके से भीड को हटाते हुए वाहन सवार दोनो व्यक्तियों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने लाया गया।
घटना की जांच में प्रथम दृष्टया जिला पंचायत द्वारा उक्त वाहन के माध्यम मृत जानवरों के अवशेषों को डिस्पोज करने हेतु भेजा जाना ज्ञात हुआ है तथा दोनो व्यक्तियों द्वारा अवशेषों को डिस्पोज करने सम्बंधी दस्तावेज भी पुलिस के समक्ष प्रस्तुत किये गये है। घटना के सम्बंध में दोनो पक्षों द्वारा थाना सेलाकुई पर तहरीर दी गई है, जिस पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।