दीपावली से पहले ही फेल हुई देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था, पुलिस के दावे पड़े ढीले

ख़बर शेयर करें

देहरादून:
राजधानी देहरादून में दीपावली और धनतेरस जैसे बड़े पर्वों से पहले ही ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। प्रमुख बाजारों—पलटन बाजार, मोती बाजार, दर्शन लाल चौक, राजपुर रोड और अन्य व्यस्त इलाकों में दिनभर लंबा जाम लगा रहता है। लोडर वाहनों का बेरोक-टोक प्रवेश और अव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है।

शहर की सड़कों पर जगह-जगह रिंग बनाकर अवैध रूप से खड़े किए गए वाहन और ट्रैफिक पुलिस की निष्क्रियता ने मिलकर आम जनता की समस्याएं और बढ़ा दी हैं। त्योहार के इस सीजन में बाजारों में खरीदारी करने आने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है।

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के पुलिस के तमाम दावे केवल कागजों तक सीमित रह गए हैं। दिन हो या रात, बाजारों में लोडर वाहन धड़ल्ले से आ-जा रहे हैं और जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है।

प्रशासन की निष्क्रियता पर उठे सवाल
त्योहारों के इस व्यस्त समय में ट्रैफिक प्लानिंग को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बनाई गई है। न तो पार्किंग के वैकल्पिक इंतजाम किए गए और न ही लोडिंग-अनलोडिंग के समय को नियंत्रित किया गया। यही कारण है कि देहरादून की सड़कें जाम से कराह रही हैं।

जनता परेशान, पुलिस बेपरवाह
बाजारों में खरीदारी के लिए आने वाले लोग और दफ्तर जाने वाले कर्मचारी हर दिन जाम की मार झेल रहे हैं। कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस नदारद दिख रही है और जहां मौजूद है, वहां भी केवल औपचारिकता निभाई जा रही है।

जनता ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बाजारों में लोडर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए और ट्रैफिक कंट्रोल के लिए ठोस उपाय किए जाएं, जिससे दीपावली पर्व सुचारु रूप से मनाया जा सके।