देहरादून भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक सम्पन्न हो गई है।केंद्र की योजनाओं व काम को जन जन तक पार्टी पहुंचाएगी।सीधे तौर पर सीएम तीरथ ने पार्टी संगठन के निर्देशों पर अमल करने व केंद्र की मोदी सरकार के फैसलों पर आभार व्यक्त करने के साथ ही राज्य में जनता के बीच अधिक से अधिक मदद कार्यो के साथ जाने का एलान किया है।
पार्टी के आगामी कार्यक्रमो की रूपरेखा रखी, जिसमे 15 कार्यक्रम तय किये गए जिनमें प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण 20 जून से 6 सप्ताह तक 6 सत्रों में आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बूथ स्तर तक योग शिविर के लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 23 जून डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर जिसे स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है के अंतर्गत 23 जून से 6 जुलाई तक पूरे प्रदेश भर में बूथ स्तर तक डॉ मुखर्जी के प्रतिमा का माल्यार्पण व उनके विचार त्याग एवम बलिदान पर व्याख्यान के साथ स्वछता अभियान, वृक्षारोपण व प्लास्टिक रहित अभियान चलाए जाएंगे। 25 जून को देश मे कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इसके अन्तर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, पत्रकार वार्ता के माध्यम से कांग्रेस द्वारा लोकतंत्र पर किये हमले के बारे में अवगत कराना व आपातकाल के दौरान मीसा बंदियों से मिलकर उन्हें सम्मानित किया जाएगा। 27 जून को महीने में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर आयोजित कर अधिक से अधिक लोगो के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुनना व प्रचारित करना है। मेरा बूथ टीकाकरण युक्त अभियान के तहत 18 वर्ष उपर के सभी लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने टीके की दूसरी डोज के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान शुरु किया गया है।
31 जुलाई से पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री श्री भूपेंद्र यादव के प्रवास बूथ से लेकर प्रदेश पदाधिकारी बैठकों का आयोजन होगा व सामाजिक क्षेत्र प्रतिष्ठित व्यक्तियों से सम्पर्क भी करेंगे। 27, 28, 29 जून को रामनगर में 7 सत्रों में चिंतन शिविर आयोजित होगा जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री संग़ठन श्री बीएल संतोष भी भाग लेंगे। 25 सितंबर तक पार्टी द्वारा सशक्त मंडल , सक्रिय बूथ समिति व पन्ना प्रमुखों की नियुक्त करने का अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा पार्टी द्वारा विशेष संपर्क अभियान, युवा मोर्चा , महिला मोर्चा सहित सभी मोर्चों के अलग अलग कार्यक्रम निर्धारित किये गए हैं।