देहरादून डीजीपी अशोक कुमार की नशा विरोधी मुहिम को एक बड़ी सफलता मिली है।हरिद्वार जिले की भगवानपुर पुलिस ने 142.76ग्राम
ग्स्मैक के साथ एक महिला को अरेस्ट किया है।राशीद पुत्र साबिर एंव उसकी पत्नि साहिस्ता निवासी सिकन्दरपुर भैंसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार के घर पर अभी अभी भारी मात्रा में अवैध स्मैक रखे जाने की सूचना है यदि तत्तकाल घर की तलाशी नही ली गयी तो वह माल वहां से बिक्री कर सकते है या मौके से हटा सकते है
साहिस्ता पत्नी राशीद की निशानदेही पर उसके घर से कुल 142.76 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। जिनके विरूध्द थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 241/2021 धारा 8/21 N.D.P.S ACT का मुकदमा पंजीकृत कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुक्ता –1- साहिस्ता पत्नी राशीद नि0 सिकन्दरपुर भैसवाल थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष।बरामदगी मुकदमावार-1- 142.76 ग्राम अवैध स्मैक ( अन्तराष्ट्रीय बाजार मूल्य 50,00000/- रुपये )पूछताछ का विवरण
पूछताछ करने पर अभियुक्ता साहिस्ता ने बताया कि मेरे पती राशीद बाहर से स्मैक खरीद कर लाते है और घर पर रखकर मुझे छोटी छोटी मात्राओ मे पूडिया बनाने के लिए बताते है उसके बाद उनके द्वारा ही ग्राहको को घर का पता बताकर भेजा जाता है जो घर पर आकर तीन सो रुपये में एक पुडिया (1 BIT) 250 रुपये से लेकर 400 रुपये तक बिक जाती है ज्यादा तर फैक्ट्री वाले मजदूर एवं छात्र खरीदते है। मेरे पति कहा से माल लाते है इसकी जानकारी नही है। इसके विषय मेरे पति ही बता सकते है। आपराधिक इतिहास-अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम का विवरणः-
प्रमेन्द्र डोभाल पुलिस अधीक्षक देहात रुड़की-पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष 2- उ0नि0 पुष्पेन्द्र चौकी प्रभारी कालीनदी3- उ0नि0 सतीश शाह4- का0 800 गीतम5- का0 638 बबूल खान6- का0 364 ललित यादव7- का0 900 बलदेव8-म0का0 822 गीता शाह9- का0चालक लाल सिंहनोटः श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 2500/- रुपये नकद देने की घोषणा की गयी।