पुलिस कर्मचारीगण के हित में एस.एस.पी. हरिद्वार की पहल
100 साल से अधिक पुरानी शहर कोतवाली के भवन का किया गया जीर्णोद्धार
कर्मचारी भोजनालय, स्मार्ट बैरक, महिला हेल्प डेस्क आदि में किया गया कार्य
बड़े खाने का भी किया गया आयोजन
पूरे जनपद में कर्मचारियों के लिए व्यवस्थाएं सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है- एसएसपी हरिद्वार
कुछ समय पूर्व कोतवाली नगर हरिद्वार का निरीक्षण करने के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा थाना मैस एवं महिला बैरक सहित अन्य स्थानों की दशा पर चिंता जाहिर करते हुए इनमें सुधार हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हरिद्वार को निर्देशित किया गया था।
जिसके क्रम में शहर कोतवाली हरिद्वार द्वारा मेहनत/प्रयास से किए गए सुधार कार्यों एवं नवीनीकरण को परखने श्री प्रमेन्द्र डोबाल आज कोतवाली नगर हरिद्वार पहुंचे। सुधार कार्यों के तहत मैस के जीर्णोद्धार के साथ ही कोतवाली की छत पर टीन शैड का निर्माण, एक कमरे का स्मार्ट बैरिक के रूप में आधुनिकीकरण, मंदिर में चारों तरफ जाल लगाकर मंदिर का सौंदर्यीकरण आदि कार्य करवाए गए। जिससे नगर कोतवाली आकर्षक रूप में दिखाई दे रही हैl
उक्त अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा कर उद्धघाटन करते हुए मैस तथा अन्य भवन उपयोग हेतु कर्मचारीगण के सुपुर्द किए