भीड नियंत्रण,ट्रैफिक के अलावा कोविड पर होगा विशेष फोकस ।

ख़बर शेयर करें

देहरादून राज्य में त्यौहारी सीजन की आज से विधिवत शुरुआत के साथ ही पुलिस का विशेष रूप से फोकस कोविड से बचाव संबंधी इंतजाम को लेकर होगा। ट्रैफिक सुरक्षा बाजारों के अलावा कोविड की शर्तों का पालन कराने पर विशेष तैयारी है। पुलिस वाहन संबंधी चालानों को भी कम कर कोविड नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क न पहनने व सोशल डिस्टेसिंग के उल्लंघन संबंधी मामलों पर अधिक फोकस करेगी।

आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अहम बैठक के बाद आईजी गढवाल अभिनव कुमार ने दिशा निर्देश जारी कर दिये है। जनजागरूकता व पब्लिक के साथ बेहतर तालमेल बनाते हुये सारी कवायद होगी। दिल्ली में केसो में इजाफा दर्ज हुआ और राज्य में दिल्ली सैे अधिक मूवमेंट हो रहा है बार्डर खुले है सिर्फ पंजीकरण ही कराया जा रहा है। आईजी अभिनव कुमार के मुताबिक कोविड संक्रमण से लोगो को अधिक से अधिक बचाने का प्रयास किया जा रहा है। जनता के सहयोग की भी जरूरत है। हरिदार दून जैसे बडे जिलो में योजनाबद्ध तरीके से काम करते हुये मुख्यमंत्री जी के निर्देशों का पालन कराया जायेगा।