कुंभ मेला पुलिस का गीत सोशल मीडिया में छाया, आईजी मेला संजय गुंज्याल व टीम को सफलता।

ख़बर शेयर करें
कुंभ मेला पुलिस द्वारा लिखित गीत आप भी सुनिए।

   देहरादून हरिद्वार मे आयोजित हो रहे भव्य कुंभ मेले को सफल सुरक्षित बनाने के लिए आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल के नेतृत्व में मेला पुलिस दिन रात एक कर रही हैं।वही इसकी दिव्यता मे भी अब मेला पुलिस ने एक बड़ा प्रयास किया है।

आपको शायद ही पता हो कि मेहनती हर आम और खास के साथ समान व्यवहार रखने व हर समस्या का टीम लीडर के तौर पर सबसे पहले मुकाबला करने वाले आईजी संजय गुंज्याल मेला ने अपनी एक और प्रतिभा का मुजायरा किया है।कुम्भ मेले में आईजी संजय गुंज्याल व मेला पुलिस के एक इंस्पेक्टर प्रवीन आलोक ने साझा रूप से लिखा है। इस गीत को आवाज दी है विख्यात  गीतकार कैलाश खेर ने, जिन्होंने     उसे कम्पोज भी किया और भक्ति मय संगीत स्वरूप भी प्रदान किया, वही दूसरे  गीत  को  भी  सितारे विशाल भारद्वाज ने आवाज दी है 


       लेकिन सुर्खियां यही समाप्त नही होती, इस गाने के एवज में सगीतन की दुनिया के दोनों सितारों ने मेहनताना लिया केवल एक रुपया  जी हां उत्तराखंड पुलिस ने एक एक रुपये के चेक प्रदान किये है गाने के एवज में।ये सितारों का कुंभ मेले के लिए एक समर्पण भाव ही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के माध्यम से एक रुपए का मेहनताना दिया गया है।

आईजी कुंभ मेला संजय गुंज्याल


     दरअसल दोनों कम्पोजर एवम सिंगर ने उत्तराखंड पुलिस  के लिए यह दोनों ही गीत निशुल्क गाये है, स्मरण के तौर पर मेहनताना स्वरूप एक  सिम्बोलिक चेक लिया है जिसे  आज एक कार्यक्रम के दौरान माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने  प्रदान किया है।

मेला पुलिस इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक


          व्यस्तता के कारण कैलाश खेर व विशाल भारद्वाज हरिद्वार नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने अपने शुभकामना  सन्देश कुम्भ पुलिस को वाट्सअप के माध्यम से प्रेषित भी किया है।