पैसो से भरे बैग को देखकर भी नहीं डोला सिपाहियों का ईमान, दिया ईमानदारी का परिचय
₹ 1,21000/-(एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की नकदी से भरे बैग को सुकशल किया मालिक के सुपुर्द
पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल महोदय के निर्देशन में जनपद चमोली पुलिस अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी बढ़-चढ़कर निस्वार्थ भाव से कार्य कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.05.23 को चौकी हनुमानचट्टी में ड्यूटी पर नियुक्त आरक्षी धर्मेन्द्र, आरक्षी कुंवर व हो0गा0 सत्येन्द्र को हनुमानचट्टी मन्दिर के बाहर एक लेडिज पर्स मिला। पुलिस कर्मियो द्वारा पर्स के सम्बन्ध में आसपास पूछताछ की गयी तो काफी ढूँढखोज करने पर भी पर्स स्वामी का कोई पता नहीं चल पाया। तत्पश्चात पुलिस कर्मियों के द्वारा पर्स की तलाशी ली गयी तो उसमें ₹ 1,21000/-(एक लाख इक्कीस हजार रुपये) की नगदी व होटल की एक चाबी मिली, अन्य कोई कागजात न मिलने के कारण पर्स स्वामी की पहचान नहीं की जा सकी, तत्पश्चात पुलिस कर्मियों द्वारा होटल की चाबी के सम्बन्ध में स्थानीय लोगों व वाहन चालकों से पूछताछ की गयी तो ज्ञात हुआ की उक्त चाबी गोविन्दघाट के एक होटल की है। पुलिस कर्मियों के द्वारा होटल स्वामी से पूछताछ कर यात्रियों के मोबाइल नम्बर लेकर जब उनसे बात की गयी तो उक्त पर्स बीना बहन अरविन्दभाई साधु पत्नी श्री साधु भरत कुमार रामदास निवासी गुजरात का होना पाया गया। जिन्हें चौकी हनुमामचट्टी बुलाकर पर्स सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। श्रीमती बीना बहन अरविन्दभाई साधु द्वारा बताया गया की वे आज सुबह गोविन्दघाट से श्री बद्रीनाथ जी के दर्शन हेतु जा रहे थे तो हनुमानचट्टी में हनुमान मन्दिर के दर्शन के दौरान भूलवश उनका पर्स मन्दिर के बाहर ही छूट गया था। अपने पर्स को सकुशल पाकर बीना बहन व उनके साथियो के द्वारा चमोली पुलिस की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठता को सलाम करते हुए पुलिस कर्मियों का धन्यवाद दिया गया।