विषम परिस्थितियों और मौसम में SDRF जवानों ऒर ग्रामीणों ने झील का मुहाना तोड़ कर दवाब को कम किया
तपोवन जलभराव क्षेत्र में पहुँची SDRF टीम ने आज ग्रामीणों के साथ मिलकर झील के मुहाने से मलवा ओर बड़े बृक्ष हटा कर जल निकासी की रफ्तार को बढ़ा दिया है।
” रिद्धिम अग्रवाल DIG SDRF SDRF माउंटेनिरिंग टीम के द्वारा 3 दिन में ग्रामीणों की सहायता से झील के मुहाने को 20 फिट से 50 फिट तक खोल दिया है जिससे झील के जल स्तर में 1 फिट से भी अधिक की गिरावट आई है”
ज्ञातव्य हो कि वेज्ञानिको के 10 सदस्यीय दल के साथ SDRF के 7 कर्मी ओर कुछ पोर्टल जल भराव क्षेत्र में रुके हुए है जहाँ वैज्ञानिकों के द्वारा झील से उत्पन्न खतरे का आकलन करना तथा उक्त आकलन पश्चात इसका निराकरण हेतु तकनीकी परामर्श देना है वही SDRF जवान और ग्रामीण वेज्ञानिक दल को सुरक्षा देने के साथ ही झील के पानी की निकासी कर दवाब को कम कर रहे है।
SDRF सेनानायक नवनीत भुल्लर ने कहा की हमारे जवान लगातार कार्य कर रहे हैं हमारा उद्देश्य पानी के दवाब को समाप्त करना है हम लगातार ही QDA ओर सेटेलाइट फोन के माध्यम से टीम के सम्पर्क में बने हुए है।