दाराहाट सीट से भाजपा विधायक महेश नेगी प्रकरण
देहरादून राज्य की राजनीति में भूचाल मचाने वाले महेश नेगी मामले में महिला का अपने पति से अपना बच्चा न होना व इस मसले पर डीएनए कराये जाने का दावा सवालो में फंस गया है। दरअसल जांच के दौरान सीएमएस जिला अस्पताल शामली से जो रिपोर्ट पुलिस को मिली वो इसी ओर इशारा कर रही है। महिला की डिलवरी तो अस्पताल में हुई लेकिन डीएनए उस अस्पताल में नही कराया गया था। डीएनए कराए जाने के लिये वो अस्पताल अनुमन्य भी नही है। पुलिस की इस रिपोर्ट पर महिला आयोग ने जांच अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई करने को कहा है। महिला आयोग ने इस मामले में जांच अधिकारी से प्रगति रिपोर्ट मांगी थी। इस रिपोर्ट के आधार पर ये खुलासा हुआ है। महिला मीडिया के समक्ष भी पूर्व में ये दावा कर चुकी है उसने अपने बच्चे का अपने पति सेडीएनए कराया था जो कि निगेटिव मिला था। हलांकि मामले में पीडिता की ओर से दी गई शिकायत पर अभी तक मुकदमा दर्ज नही हुआ है मामले मे जांच जारी है।