देहरादून। राजधानी में डीआईजी अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर साइबर सेल ने एक बेहद शातिर युवक को अरेस्ट किया है। एक प्रार्थना पत्र शिकायत जांच प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय देहरादून में प्रेषित किया गया था, कि फेसबुक पर किसी व्यक्ति द्वारा कल्लू शर्मा के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर वादिनी की फोटो एडिट करके आपत्तिजनक पोस्ट की जा रही है। इस शिकायत पर साइबर सेल ने एक्शन लिया और फर्जी एकाउंट बंद हो गया। एक बार फिर काजल सिंह के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट शुरु हो गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राप्त तहरीर पर जांच व साइबर सेल रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा दर्ज किया गया। डीआईजी दून अरूण मोहन जोशी के निर्देशों पर गठित पुलिस टीम प्रभारी साइबर सेल नरेश सिंह राठौड़ ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक सुद्दोवाला के पास खड़े व्यक्ति *भारत मिश्रा पुत्र तेज प्रकाश मिश्रा निवासी 156/8 क्वार्टर क्लेमेंटाउन देहरादून उम्र 28 वर्ष* को पकड़ लिया गया एवं कपड़े व्यक्ति तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक OPPO तथा Mi कंपनी के मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनको चेक करने पर मोबाइल की गैलरी में महिलाओं के नग्न /अर्धनग्न फोटो स्टोर मिले तथा फेसबुक चेक करने पर काजल सिंह नाम का फर्जी अकाउंट मिला जिसमें वादिनी के एडिटिंग किए हुए आपत्तिजनक फोटो पोस्ट किए हुए पाए गए जिस पर उक्त व्यक्ति को जुर्म धारा- 67 आईटी एक्ट से अवगत कराते हुए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए हिरासत पुलिस लिया गया एवं मोबाइल को कब्जे पुलिस लिया गया ऐसे शातिर साइबर अपराधी की गिरफ्तारी से वादिनी तथा जनता के लोगों द्वारा पुलिस कार्य प्रणाली का विश्वसनीयता से आभार व्याप्त करते हुए कहा गया कि इस गिरफ्तारी से भविष्य में साइबर अपराधियों का ऐसी गलती करने का साहस नहीं होगा तथा महिलाओं की स्वतंत्रता एवं सम्मान बना रहेगा तथा पुलिस कार्यप्रणाली पर सदैव भरोसा बना रहेगा।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वादिनी कोमल (काल्पनिक नाम) से उनकी पूर्व में दोस्ती थी जब आपस में अनबन के चलते दोस्ती टूट गई तो अभियुक्त ने बदला लेने के लिए वादिनी के फोटो को एडिट कर नग्न /अर्धनग्न बनाकर फेसबुक पर काजल सिंह व अन्य नामों से फर्जी आईडी बनाकर एडिट फोटो को अपलोड कर दिए गए थे।पुलिस टीम एस आई नरेश सिंह राठौड़ प्रभारी साइबर सेल एस आई शिवराम- थाना प्रेम नगर