देहरादून महात्मा गांधी की पुण्य तिथि के अवसर पर कांग्रेस जनों ने अपने तरीके से विरोध किया।कांग्रेसियों ने गांधी पार्क में गांधी प्रतिमा के निकट केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के विरोध में दो घण्टे का मौन रखा।कॉंग्रेस नेताओ ने सीधे सीधे केंद्र सरकार के मौजूदा समय मे किसान आंदोलन के विरोध में बने माहौल के लिए जिम्मेदार ठहरते हुए केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा। कांग्रेसियों ने केंद्र पर किसानों के मसले पर पूरी तरह विफल होने का आरोप लगाया है। महानगर अध्य्क्ष लाल चंद शर्मा ने कहा है कि केंद्र व राज्य की जनविरोधी नीतियों का कांग्रेस सदैव विरोध करती रहेगी।