प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के चलते नैनीताल में प्रस्तावित चिंतन शिविर निरस्त
राज्य सरकार द्वारा नैनीताल में आयोजित किए जाने वाले विशेष चिंतन शिविर को एक बार फिर निरस्त कर दिया गया है। 11 से 13 सितंबर के बीच प्रस्तावित यह शिविर मुख्यमंत्री, राज्य मंत्रियों, प्रमुख सचिवों एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित होना था। लेकिन अब प्रधानमंत्री के संभावित उत्तराखंड दौरे को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
यह पहली बार नहीं है जब चिंतन शिविर को स्थगित किया गया हो। इससे पहले भी एक बार आयोजन स्थगित हो चुका है। इस बार आपदा की संवेदनशील स्थिति और राज्य में चल रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों के बीच शिविर की टाइमिंग को लेकर कई लोगों ने असहमति जताई थी। ऐसे में पीएम के दौरे की तैयारियों और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने शिविर को निरस्त करने का फैसला लिया है।
विशेष चिंतन शिविर का उद्देश्य प्रशासनिक सुधारों, राज्य की योजनाओं की समीक्षा और नीति निर्धारण में पारदर्शिता बढ़ाने के साथ-साथ भविष्य की विकास योजनाओं पर मंथन करना था। अब यह देखना होगा कि अगली बार यह शिविर कब और कहां आयोजित किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री का दौरा आपदा राहत, पुनर्निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा के लिए प्रस्तावित है, जिसकी आधिकारिक पुष्टि जल्द की जा सकती है।