देहरादून राष्ट्रपति रामनाथ कोविद के प्रस्तवित दौरे की तैयारी शुरू हो गई।सुबह 10 बजे मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए प्रस्तवित कार्यक़म के मद्देनजर दिशा निर्देश दिये है।आपको बताते चले कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर एक अप्रैल को हरिद्वार आएंगे। राष्ट्रपति के दौरे का कार्यक्रम तय होने के बाद शासन व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। राष्ट्रपति एक और दो अप्रैल को पतंजलि योग पीठ, शांति कुंज और परमार्थ निकेतन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन व डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग बैठक के बाद प्रस्तवित दौरे की तैयारियों के मद्देनजर व्यवस्थाओं का ज़ायज़ा लेने परमार्थ निकेतन व हेलीपेड का ज़ायज़ा लेने निकले है।