देहरादून प्रदेश में कल से फिर 6 मई की सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगने जा रहा है। पिछली बार की बजाय इस बार का कर्फ़्यू सख्त व दुकाने खोलने का समय भी कम किया जा सकता है।
पिछले आदेश के मुताबिक इसको कल ही खत्म होना था। , `इस बार 3 दिन के लिए कर्फ्यू रहेगा। जरूरी वस्तुओं की दुकानें खोली जाएंगी पर वक्त कम किया जाएगा।
। अभी 3 दिन ही कर्फ्यू आगे बढ़ाया जा रहा है। हालात को देखते हुए आगे के फैसले किए जाएंगे। कर्फ्यू के दौरान पाबन्दियाँ तय करने के लिए DM’s को अधिकार दिए जा रहे हैं। सभी से बात की जा रही है कि उनके जिलों में क्या और किस तरह की समस्याएँ हैं।
छूट मौजूदा कर्फ्यू आदेश में हैं वह जारी रहेगी। इनमें मेडिकल स्टोर-दूध-बेकरी- मांस-मछली की दुकान फल-सब्जी-पेट्रोल-डीजल पंप खोलना, निर्माण कार्यों को जारी रखने देना, निर्माण कार्यों से जुड़ी सामग्रियों की दुकान खोलना, सरकारी-अर्द्ध सरकारी दफ्तरों को खोलना शामिल है। DM’s को ये अधिकार दिया गया है कि वे अपने यहाँ दुकानों को खोलने और बंद करने के समय में कमी ला सकते हैं। आज रात तक इस बाबत आदेश जारी हो सकते है।