देहरादून उत्तराखंड पुलिस के गढवाल मंडल में हुए 7 इंस्पेक्टरों के तबादले में डीआईजी गढवाल ने स्थिति साफ कर दी है। डीआईजी गढवाल करन सिंह नागन्याल ने बताया है कि पुलिस ट्रांसफर एक्ट का पालन करते हुये तबादले किये गये है। एक्ट में स्पष्ट प्रावधान है कि पर्वतीय जिलो में चार वर्ष की तैनाती अनिवार्य होगी जिनकी ये पूर्ण नही है ुउनका ही तबादला किया गया है।गढवाल मंडल के हरिदार व दून में पोस्टिंग पर तैनात दो कोतवालों को महज छह माह में ही मैदानी जिले में मनमाफिक ज्बूकि एक थाना प्रभारी जो कि 8 नही 9 वर्षों से तैनात है इन तीनों के दारा अलग अलग वजहों से अनुमति ली गई है लिहाजा इन्हे छूट मिली है। अनुमति का समय समाप्त होते ही इन्हे भी पहाड के लिये भेजा जायेगा।