देहरादून राजधानी में जमीनों के चर्चित धंधेबाज़ और 2018 से फरार सुधीर मलिक को आखिरकार विकासनगर पुलिस ने जेल भेज दिया है ।अभियुक्त वर्ष 2018 से लगातार फरार चल रहा था, जिस पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा 2500/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था
गठित पुलिस टीम द्वारा ईनामी अपराधी सुधीर मलिक के पैतृक निवास ग्राम लिसाड़ व चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि स्थानों पर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आस-पास के लोगों व पुलिस के मुखबिरों को अभियुक्त की फोटो दिखाकर काफी तलाश किया गया परंतु अभि0 के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली।
दिनाँक 12-08-2021 को पुलिस टीम को अभियुक्त के गुडगाँव हरियाणा में छिपे होने की सूचना प्राप्त होने पर दोनो पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही कर अभियुक्त सुधीर मलिक को समय करीब 22.16 बजे मेदान्ता हॉस्पिटल गेट के पास सैक्टर-38 गुडगांव हरियाणा से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह पुलिस की गिरफ्तारी के डर से लगभग 03 वर्ष से घर से फरार है और अलग अलग जगहों पर किराये पर व होटलों में रह रहा था । आज भी वह होटल में कमरा लेकर रह रहा था, परन्तु पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया ।