महानिरीक्षक कुम्भ संजय गुंज्याल अखाड़ों में साधु -सन्तो से मिले,सकुशल कुम्भ पर हुई चर्चा, मांगा आशीर्वाद*
महाकुम्भ अपने शीर्ष की ओर बढ़ रहा है लाखों श्रद्धालुओ के आगमन के साथ ही साधु सन्यासियों ओर अखाड़ों की भव्य परम्पराएं सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। एक ओर मस्त मलंग साधुओं की टोलियां मन मोह रही है तो दूसरी ओर कोविड प्रसार को रोकने की चुनोती, इन सभी चुनोतियों के बीच समय- समय पर मां गंगा का आशीर्वाद लेने के साथ ही कुम्भ महानिरीक्षक संजय गुंज्याल अखाड़ों में साधु महात्माओं का आशीष प्राप्त करने जा रहे है
आज श्री गुंज्याल श्री पंचायती उदासीन बड़ा अखाड़े में श्री रूपेंद्र स्वामी के पट्टाविषेक में सम्मलित हुए, जहां उनके द्वारा कुम्भ के सकुशल संचालन ओर सम्पादन पर चर्चा हुई, उपरोक्त कार्यक्रम में सम्मलित होने के पश्चात आई जी कुम्भ आचार्य पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 अनन्त विभूषित राजगुरु श्री स्वामी विश्वामानन्द सरस्वती महाराज के पास पहुंचे जहां शाही स्न्नान के साथ ही कुम्भ सम्बन्धी अनेक विषयों पर चर्चा हुई।