देहरादून गदरपुर से भाजपा विधायक अरविंद पांडेय आज दलबल के साथ मीडिया को पूर्व से ही सूचना देकर पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ से मिलने पंहुचे थे। हमेशा की तरह आज भी देहरादून पंहुचे विधायक जी ने हर प्रकार की जांच और टेस्ट से गुजरने का दावा किया है। अब चूंकि मामला अहम है लिहाजा चर्चा होना आम है। इस मामले में शिकायत कर्ता कोई सामान्य व्यक्ति नही ब्लकि संजय बंसल है संजय बंसल संघ पृष्ठभूमि से आते है। इनके परिवार की बात करें तो पिता टेक राम बंसल संघ के बडे पदाधिकारी रहे है ज्बकि भाई विजय बंसल देशराज बंसल भी संघ में लंबे समय तक एक्टिव रहे है। यहाँ बंसल परिवार का जिक्र इसलिये करना आवश्यक है कि शिकायत कर्ता भी कोई सामान्य वयक्ति या किसी के दारा पोषित पल्लवित नही है।इस परिवार ने समय समय पर राष्ट्रहित जैसा की संघ की परंपरा रही है के तहत कई सेवा के बडे काम भी किये है।ळ
शिकायत के मुताबिक -21-7-2025 को प्राधिकरण द्वारा मुझे मौके पा पा बुलाया गया और उक्त जाने को लेकर प्राधिकरण द्वारा नये निमाण किये जाने मुझे एक नोटिस कारण बताओ दिया गया साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि यह निमार्ण अवैध है इसे आप स्वय बुड़वा जात्त कर दो। तभी सौके पर पूर्व से मौजूद रेवालद पाण्डे ६५० वीरेन्द्र पाण्डे व अमर पाण्डे 10 वीरेन्द्र पाण्डे और अन्य साथियों के साथ मुझते वहस करने लगे, रेवान्नद पाण्डे द्वारा उसे जान से मारने की धमकी देते हुये बोला की बकौन होता है यह जमीन मेरो है हम चाहे जैसा निमाण कर यहा दोवारा मत दिखाना नहीं तो जान से मार दूंगा विधायक अरविन्द पाण्डे भाई है मेरा, हमारी सरकार है यह कहकर देवानन्द पाण्डे ने कुछ फोटो स्टेट कागज मेरो तरफ फेक कर भोर और कहा कि यह स्टाम पड़ ले यह जमीन मेरी है और निमार्ण तुम नहीं तोड़ सकते, मेरे द्वारा उक्त कागज उठाकर देखे गये तो जयप्रकाश तिवारी पूर्व स्त० चसुरातन्द तिवारी, देवानन्द पाण्डे व मोहन पाण्डे, किसान पाण्डे द्वारा आपस में मिल्कर व एक राय होकर एक किरायानामा बनाया गया जिससे मेही जमीन को फर्जी तरीके से हडपने की साजिश हो रही है

