महिला पुलिस कर्मी का निधन।

ख़बर शेयर करें

देहरादून दुखद खबर ऋषिकेश से आई है।ऋषिकेष कोतवाली में तैनात व लंबे अर्से से बीमार चल रही कॉन्स्टेबल प्रीती कोठारी का निधन हो गया है।कोठारी 2007 बैच की सिपाही थी।कई दिनों से अवकाश लेकर प्रीति इलाज ही करा रही थी प्रीति को हड्डियों सम्बन्धी समस्या बताई जा रही है।इस खबर से पुलिस में शोक का माहौल है।