कोचर कॉलोनी के मालिक एसपी कोचर के घर पहुंची विजिलेंस

ख़बर शेयर करें

देहरादून कोचर कॉलोनी बसाते वक्त सरकारी जमीन को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में विजिलेंस ने शनिवार को होटल कारोबारी एसपी कोचर से पूछताछ करनी चाही। मगर, उन्होंने बीमारी की बात कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इसके बाद विजलेंस की टीम ने उनके घर से कई दस्तावेज कब्जे में लिए।
विजिलेंस की टीम सीओ एसएस सामंत और इंस्पेक्टर तुषार बोरा के साथ पहुंची थी। टीम एसपी कोचर के घर करीब दो घंटे तक मौजूद रही। विजिलेंस अधिकारियों ने बताया कि एसपी कोचर की तबीयत खराब बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि तबीयत में तीन-चार दिन में सुधार हो सकता है। इस कारण विजिलेंस उनसे इस संबंध में कोई जानकारी हासिल नहीं कर सकी है। विजिलेंस दोबारा पूछताछ के लिए भी जल्द ही एसपी कोचर के घर पहुंचेगी।

गौरतलब है कि कोचर दंपती ने राजस्व विभाग, नगर निगम और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ मिलकर करोड़ों रुपये की भूमि पर न केवल अवैध कब्जा कराया बल्कि दाखिल-खारिज और रजिस्ट्री तक करा डाली। ज्यादातर भूमि पर वर्तमान में मकान बन चुके हैं। सरकार के आदेश पर विजिलेंस ने एसपी कोचर और उनकी पत्नी कृष्णा कोचर के खिलाफ जुलाई 2022 में मुकदमा दर्ज किया था।