देहरादून डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग के इनामी बदमाशो की गिरफ्तारी के आदेशों के क्रम में
जनपद हरिद्वार में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चलाये जा रहे वांछित एवंईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु अभियान के क्रम में से सम्बन्धित बांछित/ ईनामी अपराधियों कीगिरफ्तारी हेतु प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में थाना ज्वालापुर एवंसी.आई.यू. हरिद्वार की एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन किया गया। कोतवाली ज्वालापुर पर दिनांक28.01.18 को वादी संजीव प्रसाद पुत्र रामचन्द्र पेटवाल नि0 रानीपुर मोड हरिद्वार द्वारा रानीपुर मोडपर स्थित एप्पल शोरुम में अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का ताला तोडकर कैस, आईफोन, आईपैड चोरी करले जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 84/2018 धारा 457, 380, 411, 120बी भादवि पंजीकृत कराया थाजिसकी विवेचना में 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था । उपरोक्त मुकदमे सेसम्बन्धित अभियुक्त रिजवान पुत्र सराजुल हक निवासी आश्रम रोड रक्सौल थाना रक्सील जिला पूर्वीचम्पारण बिहार हाल पता ब्लाक रोड थाना रक्सौल जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार जो कि वर्ष 2018 सेही फरार चल रहा था व जिसकी गिरफ्तारी हेतु अथक प्रयास किये जा रहे थे, अभियुक्त के आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए गिरफ्तारी पर 5000/- रु0 का पुरुष्कार घोषित किया गया था। उक्त गठित पुलिस टीम द्वाराबिहार रवाना होकर ईनामी अपराधी रिजवान उपरोक्त के पते पर जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुएदिनांक 14.02.21 को अथक प्रयासों से विगत तीन वर्षों से फरार चल रहे उक्त ईनामी अपराधीरिजवान को रक्सील जनपद पूर्वी चम्पारण बिहार से गिरफ्तार किया गया। जिसका आज मा०न्यायालय पूर्वी चम्पारण में ट्रांजिट रिमाण्ड लेकर जनपद हरिद्वार लाया जा रहा है।