देहरादून राज्य पुलिस के मुखिया अशोक कुमार को कुछ पुलिस कप्तानों की फोन न उठाने की शिकायत मिली है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुये पुलिस महानिदेशक ने पत्र लिखते हुये दिशा निर्देश जारी किये है। डीजीपी ने कहा है कि फोन न उठा पाने की स्थिति में कॉल बैक कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पुलिस महानिदेशक ने कहा है कि कप्तानों के साथ ही एडिशनल एसपी थाना चौकी स्तर पर पीडितों अथवा किसी भी व्यक्ति के कॉल करने पर हर हाल में फोन कॉल सुने यह सुनिश्चित किया जाए। इन आदेशों के जारी होने के बावजूद शिकायत मिलने पर एक्शन लिया जायेगा।