देहरादून राजधानी में 9 जून को शराब ठेके खुलने से पहले इनका स्टॉक चेक किये जाने के साथ ही रजिस्टर व ठेके में उपलब्ध शराब चेक की जाएगी। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने ये आदेश आबकारी महकमे के अधिकारियों को दे दिए है।ऐसी बड़ी शिकायत है कि बन्द शराब ठेकों से शराब निकलवाकर बाहर बाजार में ऊंची कीमतों पर बेची गई है।बीते वर्ष भी कई शराब ठेकों से शराब बिकी थी।विवादित आबकारी महकमे की कार्यप्रणाली ही ऐसी है कि वक्त बे वक्त सवाल उठते हो रहते है। जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा है इसीके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जाएगा।