देहरादून राजधानी के नगर निगम इलाके में नगर निगम की बेशकीमती जमीनों पर सो रहे कब्जे व नगर आयुक्त व मेयर की चुप्पी पर अब पार्षद आक्रोशित हो चुके हैं खास बात यह है कि भारतीय जनता बोर्ड के नगर निगम में खुद भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मोर्चा खोला है आज नगर निगम में आयोजित धरना प्रदर्शन में पार्षदों ने नगर आयुक्त से लेकर मेयर सुनील उनियाल गामा को जमकर खरी-खोटी सुनाई पार्षद भूपेंद्र ने बताया की स्वयं विधायक विनोद चमोली नगर आयुक्त व मेयर को फोन कर रहे हैं बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं हो रही है डालनवाला पटेल नगर जाखन जैसे इलाकों में बेशकीमती करोड़ों रुपए की भूमि पर कब्जा हो रहा है शिकायतों पर शिकायतों के बावजूद कोई एक्शन नहीं हो रहा है पार्षदों की यह बगावत एक बड़ा सन्देश दे रही है नगर निगम जोन का प्रबंधन आखिर कैसे काम कर रहा है पार्षदों के विरोध को देख मेयर भी धरना दे रहे पार्षदों के समक्ष पहुंच गए और पार्टी लाइन की नसीहत का पाठ पढ़ाने लगे। मजे की बात ये है कि हर मामले में पीछे चल रही कांग्रेस इस मसले पर भी पीछे ही नजर आ रही है