नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है….चर्चा में आया में ये बच्चा, चिकित्सकों को भी मिली बड़ी सफलता

ख़बर शेयर करें

नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है….चर्चा में आया में ये बच्चा, चिकित्सकों को भी मिली बड़ी सफलता

पूर्ण रूप से स्वस्थ्य बच्चे के प्रसव में चिकित्सकों को सफलता मिली है। चिकित्सकों की टीम ने प्रसूता और उसके परिवार को बधाई दी।

Nurse said Bahubali born Proof of safe delivery healthy baby in Ayush medical system Haridwar News

गर्भावस्था में चिकित्सक की निगरानी और आयुष चिकित्सा विधा में योग आहार और विहार के जरिए स्वस्थ्य शिशु के साथ सुरक्षित प्रसव का प्रमाण मिला। बच्चे के जन्म लेते ही नर्स बोलीं- बाहुबली ने जन्म लिया है। चिकित्सकों ने गर्भवती के पांच किलो तीन सौ ग्राम के एक पूर्ण स्वस्थ्य बच्चे का प्रसव कराया।

प्रसूता और उसके परिवार को बधाई देने के साथ ही चिकित्सकों ने अन्य गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण करने के साथ ही आवश्यक सुझाव भी दिए। ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के वरिष्ठ सर्जन डॉ. विशाल वर्मा ने कहा कि पांच किलोग्राम तक के कमतर बच्चे ही जन्म लेते हैं। उन्होंने कहा कि गर्भधारण करने के साथ ही यदि धात्री योग, आहार और विहार पर ध्यान दे तो स्वस्थ्य बच्चे का जन्म और सुरक्षित प्रसव दोनों आसान हो जाता है।

र्भवती को तीन विषयों का कराना चाहिए पालन
उन्होंने कहा कि गर्भवती के आहार और विहार को लेकर प्राय: मध्यमवर्गीय परिवार में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस वजह से शिशु जन्म के समय से ही कई कमजोरियों के शिकार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ्य बच्चे को जन्म देने के लिए गर्भवती को तीन विषयों योग, आहार और विहार के साथ ही दिनचर्या और ऋतुचर्या का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की निगरानी में रहना भी बेहद आवश्यक होता है।

बता दें कि महिला चिकित्साल्य में सर्जन के अवकाश पर होने के चलते प्रसव कराने पहुंची महिला को निजी अस्पताल में जाना पड़ा। संजीवनी अस्पताल के चिकित्सकों के पैनल ने जब गर्भवती की जांच की और शिशु काफी स्वस्थ्य मिला। आपॅरेशन के जरिए सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला ने दिया 5 किलो तीन सौ ग्राम के बच्चे को जन्म दिया। हालांकि जटिल ऑपरेशन को वरिष्ठ सर्जन डॉ. दीपिका यादव ने सफलता पूर्वक संपन्न किया।