राज्यपाल ने उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधिपति पद की शपथ दिलाई
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गुरुवार प्रातः 11.40 बजे राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधिपति श्री जस्टिस आर.एस. चौहान को पद (office) की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश ने भारत के मा. राष्ट्रपति द्वारा जारी मुख्य न्यायाधिपति श्री जस्टिस चौहान की स्थानांतरण की अधिसूचना पढ़ी। कार्यक्रम लगभग 5 मिनट चला। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों के लिए सूक्ष्म स्वल्पाहार का आयोजन भी था।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल, मंत्री श्री मदन कौशिक, श्री अरविन्द पाण्डेय, श्री सुबोध उनियाल, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री हरवंश कपूर, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी श्री अशोक कुमार, सचिव श्री राज्यपाल श्री बृजेश संत, हाईकोर्ट नैनीताल के रजिस्ट्रार जनरल श्री धनंजय चतुर्वेदी, विधि परामर्शी श्री राज्यपाल श्रीमती कहकशाँ खान, अपर सचिव श्री राज्यपाल श्री जितेन्द्र कुमार सोनकर सहित अन्य गणमान्य अतिथिगण और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।