24 फरवरी से 26 फरवरी तक हरिद्वार में होगा ऑल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल मैंस टूर्नामेंट
प्रेस क्लब हरिद्वार में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन हरिद्वार द्वारा प्रेस वार्ता की गई प्रेस वार्ता में बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला सचिव संजय चौहान ने बताया कि आगामी 24 फरवरी से 26 फरवरी तक हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में ऑल इंडिया इनविटेशन बास्केटबॉल मैंस टूर्नामेंट का राष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें पूरे देश से नौ टीमें प्रतिभाग करेंगी जिनमें ओएनजीसी,ईस्टर्न रेलवे,आर्मी ग्रीन,राजस्थान पुलिस, सीआईएसएफ दिल्ली,पंजाब पुलिस इंडियन,एयर फोर्स चंडीगढ़,आर्मी रेड टीमों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे! सभी टीमों के कोच और मैनेजरो द्वारा प्रतिभाग करने की सहमति प्राप्त हो गई है यह प्रतियोगिता 3 दिन तक चलने वाली है जिसका उद्घाटन सत्र 24 फरवरी को प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार लोकसभा के सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड सरकार की खेल मंत्री श्री मति रेखा आर्य प्रतिभाग करेंगी पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी द्वारा आशीर्वचन दिया जाएगा प्रतियोगिता का समापन 26 फरवरी को शाम 4:00 बजे प्रेम नगर आश्रम में आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में उत्तराखंड सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी रहेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री मदन कौशिक जी रहेंगे और अध्यक्षता उत्तराखंड सरकार के पर्यटन मंत्री श्री सतपाल महाराज जी द्वारा की जाएगी कार्यक्रम में विधायक आदेश चौहान जी एवम रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जी भी एसोसिएशन के संरक्षक के नाते रहेंगे संजय चौहान ने बताया कि उत्तराखंड में यह पहला इनडोर स्टेडियम का सीनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट होगा जो डे नाइट होगा उन्होंने बताया कि सभी खिलाड़ी 3 दिन तक हरिद्वार में ही रहेंगे और यहीं रह करके प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस प्रतियोगिता में बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के रेफरी प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में रहेंगे आज की पत्रकार वार्ता में जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकास तिवारी एवं सह सचिव अमित शर्मा भी उपस्थित रहे