देहरादून कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु एवं संक्रमण को समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने हेतु संक्रमण रोधी दवा का सार्वजनिक स्थलों पर प्रत्येक वार्ड के मौहल्ले/सड़क/गली में व्यवासयिक प्रतिष्ठान /आवासीय क्षेत्रों में दक्षता के साथ छिड़काव किये जाने की कार्यवाही नगर निगम देहरादून द्वारा की जा रही है। जिसके क्रम में प्रथम चरण में दिनाॅक 24.04.2021 को शहर के 50 वार्डों में संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव कराया जायेगा तथा दिनाॅक 25.04.2021 को द्वितीय चरण में शेष 50 वार्डों मंे संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव किया जायेगा। नगर आयुक्त महोदय द्वारा २ाहर की जनता से अनुरोध किया गया कि किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें, भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसके अतिरिक्त यह भी अगवत कराया गया कि नगर निगम द्वारा दिनाॅक 24.04.2021 एवं दिनाॅक 25.04.2021 को २ाहर के समस्त वार्डों में संक्रमण रोधी दवाओं का छिडकाव डाॅ0 कैलाश जोशी, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी मो0-9412055329 एवं डाॅ0 आर0के0सिंह, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी मो0-7536804949 की अध्यक्षता में किया जायेगा। सैनिटाईजेशन के सम्बन्ध में सम्बन्ध में किसी भी समस्या आती है तो उपरोक्त नोडल अधिकारियों से सम्पर्क किया जा सकता है।