स्लग– “मिशन हौसला “
देहरादून
एंकर- उत्तराखंड पुलिस ‘मिशन हौसला’ अभियान के तहत कोरोनाकाल में लोगों की मदद कर रही है। अभी तक पुलिस द्धारा ज़रूरतमंद लोगों तक कई सुविधाएं पहुंचाई गई हैं। पुलिस को इस अभियान में अभी तक 13 हज़ार 107 फोन कॉल आये हैं। 911 लोगों को ऑक्सीजन, 114 लोगों को प्लाज़्मा डोनेट, 6960 लोगों को कोरोना जीवन रक्षक दवाइयां साथ ही 347 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का अंतिम संस्कार भी पुलिस ने किया है।
डीजीपी अशोक कुमार ने पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने पर कहा कि पहली कोरोना की लहर में जहां 1981 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आये थे और 8 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी वहीं दूसरी लहर में अभी तक 1918 कर्मी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं जबकि 2 और जवानों की जान गई है। डीजीपी ने बताया की पुलिस ‘मिशन हौसला’ अभियान के तहत लगातार कोशिश कर रही है की ज़रूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचायी जाए।