देहरादून राज्य की जेलों में पहली बार व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस अफसरों को जिम्मेदारी सौपी गई है। उत्तरप्रदेश या दूसरे राज्यो में डीएम या एडीएम को जेलर न होने की स्थिति में ये जिम्मेदारी सौपी जाती थी। तबादले के साथ ही पुलिस महकमे के अफसरो को अहम जेलों की अतिरिक्त तैनाती के आदेश जारी हो गए है। नवनीत सिंह को एसडीआरफ के साथ ही हरिद्वार जेल ,प्रह्लाद मीणा को हल्द्वानी जेल,आईपीएस श्वेता चौबे को पुलिस मुखलाय ,विजिलेंस के साथ ही देहरादून जेल का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। प्रदीप राय हरिद्वार में यातायात के साथ ही रुड़की जेल का अतिरिक्त चार्ज देखगे।जेलों की तमाम शिकायतो व व्यवस्था दुरुस्त करने के मद्देनजर ये फैसला लिया गया है ऐसा माना जा रहा है। जबकि तीन जेलरों के कार्यभार मे भी फेरबदल किया गया है।