देहरादून राज्य में नई आबकारी नीति 2021-22 के तहत राज्य में शराब ठेकों के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हो जाएगी।ऑन लाइन लॉटरी 3 मार्च को होगी।इस वर्ष बड़े मैदानी जिलो पर दबाव को देखते हुए बड़े जिले जैसे दून, हरिद्वार,नैनीताल में राजस्व कम किया गया है जबकि पहाड़ में शत प्रतिशत राजस्व देने वाले जिलो का राजस्व बढ़ाया गया है।मैदानी जिलो का राजस्व एक अनुमान के तौर पर वर्ष 2018 के करीब आ गया है।लिहाजा कोटा कम व रेवेन्यू कम होने से जिले के आबकारी अधिकारियों को राहत मिलने की उम्मीद है लिहाज़ा जिम्मेदारी भी इस आशय से बढ़ गई कि शत प्रतिशत ठेकों का उठान हो डीओ के साथ साथ सीनियर अफसरो की भी ड्यूटी लगाई गई है।नई नीति में कोटा कम होने से भी ठेकेदार उत्साहित है। इस बार की नीति को खासा पारदर्शी व राजस्व की अधिकतम प्राप्ति वाला माना जा रहा है।वही प्रथम चरण में जो ठेके छूट जाएंगे उन्हें इसी प्रकिया के तहत अगले चरण के लिए ऑनलाइन बिडिंग में लाया जाएगा।कुछ जिलो से आबकारी मुखलायय को ठेकेवार रेवेन्यू निर्धारण की सूचना नही मिल सकी है। माना जा रहा है कि कल तक ये पूरी सूचना उपलब्ध होगी।