प्रदेश के सबसे बडे दून अस्पताल की तश्वीर.

ख़बर शेयर करें

तैरने लगे डस्टबिन,स्टाफ को खडा होना पडा स्टूल मेज पर

https://www.youtube.com/watch?v=0nB0NeylGio

वीडियो लिंक

देहरादून राज्य के सबसे बडे व कोविड अस्पताल में देर रात भारी बारिश के बाद जो तश्वीरें सामने आई वो हैरान करने वाली है। कोरोना मरीजों के अस्पताल में घुसे पानी से देर रात अफरातफरी मच गई । वीडियो को अगर गौर से देखें तो पता चलता है कि अस्पताल में बनी नई इमरजेंसी के मुख्य गेट से ये पानी घुसा जो कि पीछे तक पंहुच गया। देर रात ही अस्प्ताल के सीनियर अधिकारियों को इस बात का पता चला तो वो सीधे दून अस्पताल पंहुचे। मरीजों को ऊपर के वार्डों में शिफ्ट किया गया है। सुबह अस्प्ताल में हालात सामान्य हो पाए हैं। बताया कि अस्प्ताल का ड्रेनेज सिस्टम में कोई कमी नहीं है। आज तक असप्ताल में इस तरह से जलभराव की दिक्कत नहीं हुई। बताया कि सड़क पर मजार की तरह नगर निगम का नाला चोक होने के कारण सारा पानी मजार के नीचे से अस्प्ताल की इमरजेंसी के बाद वार्ड में घुसा। इसके अलावा फ्लाईओवर की तरफ से भी पानी आया। कोरोना के सभी मरीज ठीक हैं और उन्हें ऊपर शिफ्ट कर दिया गया है।