डालनवाला थाने के निकट निगम की जमीन पर एक बार फिर कब्जे की तैयारी,करोड़ो रूपये है जमीन की कीमत

ख़बर शेयर करें

देहरादून नगर निगम दून अपनी जमीनें नही बचा पा रहा है इतना ही नही अब डालनवाला थाने के निकट वो भूमि जिस पर एक कोतवाल ने एक आईएएस अफसर पर अभद्र टिप्पड़ी की थी और ये सेटिंगबाज़ कोतवाल दून से हरिद्वार चले गए थे अभी भी हरिद्वार में तैनाती पर है।खैर मामला खासा चर्चित और विवादित नगर निगम व इसकी कारगुज़रियो से जुड़ा रहा है।
आज पार्षदों ने नगर आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि
नगर आयुक्त महोदय क्या कारण है कि इस बोर्ड में जमीनों के मामलों में निगम बार-बार बैक (पीछे) हो जा रहा है यह फिर इस बोर्ड में जमीने सबसे ज्यादा खुद बुर्द हो रही है। यह मैं आपको साबित भी कर सकता हूँ अगर हम अपनी जमीन बचाने में सक्षम नहीं है तो क्यू ना अपने नगर निमग की जमीनों पर एस.आई.टी की (जाँच) कर वाले या फिर क्यू ना चुपचाप बैठकर या दलाली खाकर माफिया के आगे नतमस्तक हो जाये उदाहरण के लिए डालनवाला थाना के साथ माधव राम क्वाटर के समीप उस समय के डी. एम. नगर आयुक्त, मेयर महोदय और व समस्त पार्षद गणो और कर्मचारियों के द्वारा उस जमीन को बचाई गई थी और उस पर गेट लगवाकर चार दीवारी और कमरा बनाया गया था परन्तु दुर्भाग्य है। उसमें जो जमीन बचाई थी आज कल उन जमीनो पर चोरी-चोरी टैक्स लगवाया जा रहा है। ताकि माफिआयो को कोर्ट जाने का बहाना मिल जाये और उन्हें लाभ पहुंचाया जा सके। महोदय जिस किसी ने भी यह टैक्स लगवाया है उसके खिलाफ मुकदमा कायम कराये जाये नहीं तो हम इसकी एस.आई.टी (जाँच) की माँग करेगे और अगर तीन दिन के अन्दर कार्यवाही नहीं होती है तो मजबूरन होकर मुझे आपके दफतर के बाहर धरने पर बैठना पड़ेगा। नगर आयुक्त को ज्ञापन देने वालो में पार्षद भूपेंद्र कठैत समेत अन्य पार्षद मौजूद रहे