कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज पुलिस जुटी जांच मे
देहरादून इलाज के नाम पर हरिदार के नामी संत को देहरादून ले जाकर इलाज के नाम पर धोखाधडी करने का मामला सामने आया है। श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महंत रामानंद पुरी के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है। हरिदार नगर कोतवाली पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर देहरादून निवासी मां और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रामानंग महंत के खाते से 42.70 लाख रुपये भी हड़प लिए। पुरी का कहना है कि इसी बीच वह एक बार मनसा देवी मंदिर भी आए थे।दोनों ने उन्हें भरोसे में लेकर करीब 20 लाख की हीरे की माला, चार लाख की सोने की चेन, एक लाख के चांदी के बर्तन समेत कीमती दस्तावेजों से भरा बैग भी ले लिया। यही नहीं, दोनों ने उनकी करीब 21 लाख की लक्जरी कार भी अपने नाम करा ली। महंत रामानंद पुरी ने नगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि नीलम शर्मा पत्नी भूपेंद्र शर्मा निवासी सरस्वती विहार, बाईपास रोड, थाना नेहरू कॉलोनी की रहन वाली है। महंत के खाते में प्रतिमाह एक लाख रूपये रविंद्रपुरी महाराज जमा करते थे जिसे महिला निकाल लेती थी। शहर कोतवाल हरिदार अमरजीत सिंह ने बताया मामले में गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरु कर दी गई है।