भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने उत्तराखंड के शौर्य स्मारक के लिए भेजे चंदन वृक्ष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने शहीदों के परिवारों संग किया वृक्षारोपण।
देहरादून
गुरुवार को चीडबाग स्थित *शौर्य स्थल* में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं साउथ बैंगलोर से सांसद श्री तेजस्वी सूर्या जी द्वारा भेजे गए मैसूर चन्दन के पौधे लगाए गए। देहरादून के २५ ऐसे साहसी परिवारों ने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जिन्होंने अपने परिवार के सदस्य को देश पर बलिदान किया है। इनमें श्री एस एस बिष्ट जी , श्रीमती शान्ति देवी जी, विवेकानंद खंडूरी जी रहे ।
इस कार्यक्रम पर भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा कि तेजस्वी जी द्वारा यह अत्यंत ही संवेदनशील पहल है जो उन्होंने कर्नाटक में होने वाले मैसूर चन्दन वृक्ष को हवाई माध्यम से उत्तराखंड पहुँचाया। पूर्व सांसद और भाजपा नेता तरुण विजय जी की इसमें प्रमुख भूमिका रही । उत्तराखण्ड के जो भाई सेना में शहीद हुए हैं, उनके परिवार जनों के साथ मिलकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इन पौधों को लगाया। यह भाजपा संगठन की शिक्षा है कि एक युवा सांसद ने सैन्याधम उत्तराखंड के अमर बलिदानियों को नमन करते हुए यह आत्मीय पहल की है। उत्तराखंड की ओर से उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तेजस्वी सूर्या जी को धन्यवाद किया और बताया कि जल्द ही वे उत्तराखंड आएँगे और स्वयं शौर्य स्थल आकर हिमालय के इन वीरों के बलिदान को नमन करेंगे ।
कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद एवं भाजपा नेता तरुण विजय जी, विवेकानन्द खण्डूडी , कैन्ट सी0ई0ओ0 तनु जैन , महानगर अध्यक्ष भाजयुमो अशुंल चावला, आशीष रावत, भावना चौधरी, अजय राणा, तरुण जैन एवम शहीदो के परिवार जन के सदस्य उपस्थित रहे।