देहरादून नैनीताल सांसद अजय भट्ट व सीएम तीरथ सिंह रावत के बीच आज कोविड को लेकर करीब एक घण्टे की अहम मुलाकात हुई। सीएम तीरथ से हुई मुलाकात में जहां अजय भट्ट ने सरकार के ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमेडिसवर इंजेक्शन मामले में ततपरता की बधाई दी वही सांसद अजय भट्ट ने कई अहम व वयहारिक आदेश भी दिये है। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रवक्ता बलजीत सोनी भी मौजूद रहे।
सांसद अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा समय मे कोविड काल मे कुछ अहम प्रस्ताव उनके द्वारा सीएम को दिये गए जिस पर सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए सचिव अमित सिंह नेगी को एक्शन प्लान बनाने को कहा है। सांसद अजय भट्ट ने बताया कि मौजूदा समय मे ऑक्सीजन की कमी से ज्यादा लोगो को फ्लोमिटर की परेशानी आ रही है।इस पर सरकार आदेश जारी करते हुए इस आम जन मानस के हित को देखते हुए रिटेल कांउटर पर उपलब्ध कराए। अजय भट्ट ने कहा कि मौजूदा समय मे कई मरीज होम आइसोलेट है और घर पर ही इलाज कर रहे है।ऐसे लोगो को डॉक्टर्स के प्रमाण पत्र या मांग पर जरूरत के मुताबिक रेमडिसिवर इंजेक्शन लगाने की अनुमति मिल सके।कोविड काल मे इस बीमारी की चपेट में आये राज्य के पत्रकारों को सरकार आर्थिक मदद दे।साथ ही कुमाऊँ मण्डल के खटीमा अस्पताल को जरूरत व मांग देखते हुए कोविड अस्पताल में बदलने की मांग की है। इस प्रस्ताव पर भी सीएम ने सकारात्मक रुख दिखाया है। एमपी अजय भट्ट ने बताया कि सरकार पूरी ततपरता के साथ लोगो की सेवा मे जुटी है।