आबकारी में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर अहम फैसला,सचिव की बैठक से पहले टेंशन में अफसर।

ख़बर शेयर करें

देहरादून आबकारी महकमे में मजाक बन चुके और कई चर्चाओं से दो चार हो रहे आबकारी महकमे में ट्रांसफर पोस्टिंग के एक तरफा आदेशो पर पर बड़ी चोट लगना तय है।सूत्रों की माने तो ट्रांसफर पोस्टिंग की कुछ गम्भीर शिकायतो शासन पहुंची थी। जिसे देख आज सचिवालय में सचिव आबकारी सचिन कुर्वे ने आबकारी मुख्यालय के कुछ अफसरों को जारी हो रही ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट के बाबत तलब किया था।इन ट्रांसफर पोस्टिंग को आबकारी मुख्यालय के अधिकारियों ने वाजिब व जरूरत के अनुरूप बताया सूत्रों की माने तो अब ये निर्देश दिये गए है कि अब  ट्रांसफर पोस्टिंग सम्बन्धी कोई भी प्रस्ताव यदि होगा तो उसे शासन भी भेजा जाएगा।कुछ जिलो से ऐसी भी शिकायत शासन को भेजी गई है जहां कर्मचारियो की गम्भीर शिकायते है वहा तो एक्शन नही हो रहा है।जबकि कुछ कर्मी बेवजह ट्रांसफर का शिकार हो रहे है। इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नही मिल सका है।


सचिव की बैठक से पहले टेँशन

प्रतिभूति और राजस्व बकाया के मामले में सचिव आबकारी सचिन कुर्वे की बैठक से पहले अफसर टेंशन में है।राजस्व बकाया के लिहाज से बड़े जिलो में सम्पर्क कर बकाया पैसा जमा कराने पर फोकस किया जा रहा है।कई निरीक्षक को तो खुद पर कार्रवाई का डर सता रहा है।