नगर आयुक्त के सख्त निर्देश का असर: 14 कचरा संग्रहण वाहन रिकॉर्ड समय में हुए दुरुस्त

ख़बर शेयर करें

देहरादून


नगर निगम देहरादून की नगर आयुक्त श्रीमती नमामि बंसल (IAS) के सख्त निर्देश और प्रशासनिक नेतृत्व का प्रभाव एक बार फिर सामने आया है। बीते दिन 28 जुलाई को नगर आयुक्त ने नगर निगम वर्कशॉप का औचक निरीक्षण किया, जहां 18 कचरा संग्रहण वाहन तकनीकी खराबियों के कारण निष्क्रिय पाए गए।

निरीक्षण के तुरंत बाद नगर आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खराब वाहनों की मरम्मत अविलंब की जाए ताकि कचरा संग्रहण व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए। उनके निर्देश और सख्त निगरानी के चलते मात्र 24 घंटे के भीतर 14 वाहन पूरी तरह मरम्मत कर फील्ड में वापस भेज दिए गए हैं। बाकी बचे 4 वाहनों की मरम्मत तेजी से चल रही है और उन्हें भी जल्द सेवा में लगाया जाएगा।

यह उपलब्धि नगर आयुक्त की कार्यकुशलता, निर्णय लेने की क्षमता और जिम्मेदारी के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। नगर निगम का यह प्रयास स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे भी इस मुहिम में सहयोग करें और स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ देहरादून बनाने में अपना योगदान दें।