उत्तराखंड में अव्यवस्थाओं व कु प्रबंधन की भेंट चढ़ रही चार धाम यात्रा में मुख्य सचिव की नाराजगी का असर दिखाई देने लगा है कल ही मुख्य सचिव डॉ एसएस संधू ने सचिवालय में बैठक करते हुए पुलिस व पर्यटन विभाग के अफसरों की कार्यप्रणाली पर चिंता व्यक्त करते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने क्राउड मैनेजमेंट के लिए काम करने के साथ ही श्रद्धालुओं व तीर्थ यात्रियों के लिए हर व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे इतना ही नहीं मुख्य सचिव ने कल पुलिस महकमे के एक वरिष्ठ अफसर को व्यवस्था सुधारने के लिए हिदायत देते हुए धामों में तय संख्या से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने पर नाराजगी भी व्यक्त की थी आज से ही उत्तराखंड के प्रवेश द्वार व बॉर्डर पर शक्ति साफ तौर पर दिख रही है जबकि पर्यटन विभाग ने भी अपनी वेबसाइट में पंजीकरण को लेकर कुछ अहम परिवर्तन किए हैं आपको बताते चलें पहले पीएमओ ने यात्रा के दौरान 20 मौतों पर रिपोर्ट तलब की थी और इसके बाद एनडीआरएफ और आईटीबीपी की भी तैनाती की गई है