प्रदेश प्रभारी ने लिया फीड बैक,प्रभारी मंत्री और संगठन से की मंत्रणा
वर्चुअल बैठक में हर स्तर पर तालमेल बनाकर जुटने का किया आह्वान
भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्दुष्यंत कुमार गौतम ने उतराखण्ड में चल रहे राहत कार्यों का फीड बैक लेने के लिए प्रभारी मंत्रियो और संगठन के पदाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में हालात का जायजा लिया और जरुरी हिदायते दी। प्रदेश प्रभारी श्री गौतम ने जानकारी ली की प्रभारी मंत्रियो के द्वारा अपने क्षेत्रो में समय समय पर दौरे किये जा रहे हैं और किस तरह समाधान किया जा रहा है।
गौतम ने कहा कि जिलों में जिलाध्यक्ष के साथ तालमेल बनाकर प्रभारी मंत्री समस्याओ का हल बेहतर ढंग से कर सकते हैं। इसके लिए जिलों में कार्य कर रहे पदधिकारियो के साथ समन्वय बनाना होगा और उनके सुझावों को भी गंभीरता से अमल में लाना होगा। उन्होंने संसाधनों को बढाकर और उनके इस्तेमाल की जरुरत पर भी बल दिया। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि आम पीड़ित तक किस तरह से मदद पहुचायी जाए इसे प्राथमिकता में लिया जाए। संगठन को बूथ स्तर तक राहत अभियान को पहुचाना है और इसके लिए तत्काल कदम बढ़ाये जाए।