![](https://khabarsameeksha.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201005-WA0002.jpg)
देहरादून देश मे इस वक्त उत्तरप्रदेश के हाथरस में युवती के साथ हुई घटना सुर्खियों में है।मीडिया पर रोक व अफसरो की मनमानी के साथ ही नाकाम प्रबंधन चर्चाय बटोर रहा है।वही राज्य कांग्रेस ने भी इस मसले पर भाजपा को घेरने की रणनीति बनाते हुए गांधी पार्क पर धरना दिया।कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश में पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे सांसदों पर हमला हो रहा है।मीडिया समाजसेवी सब ही सरकार के निशाने पर है । वही कुछ लोगो को बचाने के प्रयास भी सरकार के द्वारा किये जा रहे है। कांग्रेस का कहना है कि ऐसे स्थिति में up सरकार सवालों में है।