देहरादून हरिद्वार की भगवानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है इंडियन ऑयल की भूमिगत लाइन को तोड़कर तेल चुराने वाले गैंग का पर्दाफाश हुआ है।
अभय चौहान (नामः अभय सिंह चौहान) सहायक प्रबन्धक उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंण्डियन ऑइल कार्परेशन लिमिटेड ग्रामः लण्डौरा रुडकी 09909246466 द्वारा तहरीर दी गई कि अज्ञात चोरो द्वारा इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के भूमिगत कुरुक्षेत्र- रुडकी – नजीबाबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के चैनजः 94.940 KM ( ग्रामः चुडियाला मोहनपुर) (GPS. 29.9162484,77.7612298) में पैट्रोलियम पाइपलाइन में चोरी करने विषयक जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 95/2021 धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधि0 व धारा 379 /511 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। व दिनांक 06.08.2021 व दिनांक 14.10.2021 को वादी नवनीत कुमार प्रचालन प्रबन्धक, उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइंस, इंडियन ऑइल कार्पोरेश लिमिटेड, ग्रामः लंडौरा, रुडकी ने उपस्थित थाना हाजिर आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोरो द्वारा इंडियन ऑयल कॉपरेशन लिमिटेड के भूमिगत कुरुक्षेत्र- रुडकी – नजीबाबाद पेट्रोलियम उत्पाद पाइपलाइन के चैनजः 94.800 KM ( ग्रामः सरठेडी) (GPS. 29.8943212, 77.7921003) में पैट्रोलियम पाइपलाइन में चोरी करने विषयक दी। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 720/2021 व मु0अ0सं0 791/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 मे पंजीकृत किया गया। अभियोग के अनावरण हेतू श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलौर महोदय के कुशल प्रयवेषण व थानाध्यक्ष भगवानपुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीम का गठन किया गया। घटनास्थल का निरीक्षण कर घटनास्थल से साक्ष्य सकल्न किये गये , आने जाने वाले रास्तो से सीसीटीवी फुटैज सकंलित कर उनका विशलेषण किया गया। समय समय पर उच्चाधिकारीगणो द्वारा घटना के अनावरण हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुए परिणाम स्वरूप दिनांक 14.12.2021 को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम फकरेडा के पास अभि0 गण 1- शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 2- शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष को चोरी के डीजल के केन के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गणो को समय से सक्षम न्यायालय पेश किया जा रहा है। *पूछताछ अभि0गण* अभियुक्तगणो से संयुक्त रुप से सख्ती से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों द्वारा एक स्वर मे बताया गया कि साहब यह डीजल चोरी का है हम इसे गांव मे बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोगों ने हमे पकड लिया। दोनों पकडे व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो दोनों व्यक्तियों ने बताया कि साहब यह तेल संदीप व उसके अन्य साथियों मिलकर इण्डियन आयल की पाईप लाईन से कट लगाकर चोरी कर लाते थे संदीप उस तेल को टैंकर मे ले जाकर भोपा मुज्जफरनगर उ0प्र0 मे पैट्रोल पम्प पर बेच देता था और कुछ तेल बेचने के लिये हमारे पास छोड देता था जिसको मै व शहजाद मिलकर अपनी दुकान ग्राम फकरेडा पर बेच देते थे। कई बार हम भी उनके साथ तेल निकालने रात को चले जाते थे। जनवरी 2021 मे हमारे द्वारा संदीप व उसके साथियों के साथ मिलकर चुडियाला मोहनपुरा के पास पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया था किन्तु कर नही पाये थे। इसी प्रकार हमने मार्च 2021 मे ग्राम खंडजा कुतुबपुर, अप्रैल 2021 मे भूरना लक्सर मे पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था तथा जुलाई 2021 मे व अक्टूबर 2021 मे सरठेडी गांव मे अलग अलग जगह पाईप लाईन पर कट मारकर तेल चोरी किया गया था। इसी प्रकार हमारे द्वारा जिला सहारनपुर के थाना सरसावा व गागलहेडी क्षेत्र मे भी अनेक जगहों पर पाईप लाईन पर कट लगाकर तेल चोरी किया गया। साहब हमसे गलती हो गयी। अभि0 के बताये अनुसार संदीप उपरोक्त के विरुध वैधानिक कार्यवाही शीघ्र ही अमल में लायी जायेगी ।
*नाम पता गिरफ्तार अभि0–* 1- शुभम कुमार पुत्र श्री ब्रहम्पाल सिंह निवासी ग्राम फकरेडा थाना गागलहेडी जिला सहारनपुर उ0प्र0 उम्र 23 वर्ष 2- शहजाद पुत्र स्व0 शहीद नि0 नन्हेडा अन्नतपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार उम्र 29 वर्ष *अभियुक्त गणो का आपराधिक इतिहास-* 1- मु0अ0सं0- 95/2021 धारा 15 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3 लोक सम्पत्ति को नुकसानी का निवारण अधि0 व धारा 379 /511 भादवि चालानी थाना भगवानपुर 2- मु0अ0सं0 720/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर3- मु0अ0सं0 791/2021 धारा 379 भादवि व धारा 15,16 पेट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन्स एक्ट 1962 (भूमि मे उपयोग के अधिकार का अर्जन संशोधित एक्ट 2011, धारा 3,4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधि0 1984 व धारा 3,4 विस्फोटक पदार्थ अधि0 चालानी थाना भगवानपुर 4- मु0अ0स0 284/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स एक्ट चालानी थाना लक्सर 5- मु0अ0स0 466/2021 धारा 379 भादवि व धारा ¾ विस्फोटक अधि0 व धारा ¾ सार्वजनिक सम्पत्ति निवारण अधि0 व धारा 15/16(2) पैट्रोलियम एंव मिनरल पाईप लाईन्स चालानी थाना लक्सर *बरामदगी सामान का विवरणः-* 1- एक अदद टीन का ड्रम जिसमे करीब 150 लीटर डीजल भरा हुआ2- एक नीले रंग का 50 लीटर का केन जिसमे करीब 30 लीटर डीजल भरा हुआ3- एक काले रंग का 50 लीटर का खाली केन4- एक टीन की कीप, दो कूपी/मापक5- एक लोहे की पाईप मशीनरी *पुलिस टीम का विवरणः-* 1- SO पी0डी0 भट्ट थानाध्यक्ष थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार।2-उ0नि0 विपिन कुमार3- उ0नि0 कर्मवीर सिंह4- का0 601कुलवीर 5- का0 1574 नारायण