शासन ने तीन पुलिसअधिकारियों की की तैनाती, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

ख़बर शेयर करें

उत्तरकाशी आपदा: शासन ने तीन अधिकारियों की की तैनाती, राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

देहरादून, 5 अगस्त 2025:
उत्तराखंड शासन ने जनपद उत्तरकाशी के भटवाड़ी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम धराली क्षेत्र में 5 अगस्त को बादल फटने से आई भीषण आपदा के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से तीन वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती के आदेश जारी किए हैं। यह तैनाती आपदा राहत, बचाव एवं पुलिस समन्वय कार्यों को सुचारु रूप से संचालित करने के उद्देश्य से की गई है।

गृह अनुभाग-1 द्वारा जारी स्थानान्तरण/तैनाती आदेश में जिन अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा गया है, वे हैं:

  1. श्री प्रदीप कुमार राय
  2. श्री अमिन श्रीवास्तव, प्रथम
  3. श्री सुरजीत सिंह पंवार

इन तीनों अधिकारियों को आयुक्त-गढ़वाल एवं पुलिस महानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र के नियंत्रण एवं दिशा-निर्देशों में कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि ये अधिकारी तत्काल जनपद उत्तरकाशी में कार्यभार ग्रहण कर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटें।

यह निर्णय सचिव शैलेश बगौली द्वारा हस्ताक्षरित आदेश के तहत लिया गया है और इसकी प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, राज्यपाल, आपदा प्रबंधन सचिव, गढ़वाल आयुक्त, पुलिस महानिदेशक समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई है।

प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए है कि प्रभावित क्षेत्र में राहत कार्यों में कोई विलंब न हो और प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।