देहरादून सत्ता संभालने के 100 दिनों के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 2.0 में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल आखिरकार अटकलों चर्चाओं से निकलकर बाहर आ ही गया है। मुख्यमंत्री धामी ने काम के आधार पर अफसरों को तैनाती देने के साथ साथ एक बार फिर से राजधानी के स्मार्ट सिटी के सीईओ के रूप मे ंनई तैनााती की है।स्मार्ट सिटी का कामकाज इस कदर बेपटरी हो चुका है कि अब राजधानी के डीएम आर राजेश कुमार ने इससे किनारा कर लिया है लिहाजा सरकार को अब इसकी कमान सोनिका मीणा को देनी पडी है।
सचिव सचिन कुर्वे को सरकार ने सचिव ग्राम्य विकास,खाध्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के साथ साथ सचिव पर्यटन व सीईओ मुख्य़ कार्यकारी अधिकारी पर्यटन विकास परिषद बनाकर हर आईएएस से विवादो में रहने वाली मंत्री रेखा आर्य को भी झटका भी दे दिया है। पांच वर्षों से अधिक समय से पर्यटन विभाग देख रहे सचिव दिलीप जावलकर से पर्यटन व सीईओ पर्यटन विकास परिषद का कामकाज लेकर उन्हे वित्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईबीवीआरसी पुरोष्तम वर्तमान कामकाज के साथ साथ सचिव ग्राम विकास का भी कामकाज देखेंगें उनसे निदेशक दुग्ध विकास हल्ानी ,निदेशक महिला डेयरी की जिम्मेदारी को हटा दिया गया है। विनोद कुमार सुमन से प्रभारी सचिव शहरी विकास जैसा अहम विभाग ले लिया गया है उनके पास शेष विभाग यथावत रहेंगें। राजधानी के डीएम आर राजेश कुमार से सीईओ स्मार्ट सिटी का पदभार ले लिया गया है। आईएएस रणवीर सिंह चौहान महानिदेशक सूचना जैसे अहम पद पर रहेंगें उनसे एमडी सिडकुल अपर सचिव भाषा,सचिव हिन्दी अकादमी व निदेशक भाषा संस्थान का काम वापस ले लिया गया है। उधमसिंहनगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत से एमडी तराई बीज विकास निगम का अतिरिक्त चार्ज हटा दिया गया है। आईएएस सोनिका मीणा वर्तमान कामकाज के साथ साथ सीईओ स्मार्ट सिटी का कामकाज भी दखेंगी। राज्य सरकार ने जिलाधिकारी टिहरी इवा आशीष श्रीवास्तव को हटा दिया है अब वो शासन में अपर सचिव पेयजल मिशननिदेशक जल जीवन मिशन निदेशक स्वजल व पंचायती राज जैसे विभाग देखेंगी। आईएएस नितिन भदौरिया से अपर सचिव पशुपालन मतस्य दुग्ध एवं दुग्ध विकास जैसे विभाग दिये गये है। आईएएस स्वाति भदौरिया से एमडी जीएमवीएन का कामकाज हटा दिय़ा गया है उन्हे अपर सचिव भाषा सचिव हिंदी अकादमी व निदेशक भाषा संस्थान जैसे विभाग अन्य विभागों के साथ साथ दिये गये है। विनीत कुमार जिलाधिकारी बागेश्वर के पद से हटा दिये गये है वो शासन में अपर सचिव लोक निर्माण विभाग तथ फारेस्ट जैसे विभाग देखेंगें। आईएएस रीना जोशी को जिलाधिकारी बागेश्वर बनाया गया है उनसे सभी विभाग हटा दिये गये है। आईएएस रोहित मीणा को एमडी जीएमवीएन बनाया गया है उनसे अपर सचिव वित्त का कामकाज हटा दिया गया है। राजधानी की सीडीओ निकिता खंडेलवाल को शासन में अपर सचिव ग्राम्य विकास बनाया गया है। आईएएस सौरभ गहरवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिदार से जिलाधिकारी टिहरी बनाया गया है। नमामी बंसल को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी के पद से हटाकर शासन में अपर सचिव तकनीकी शिक्षा बनाया गया है। प्रतीक जैन आईएएस को नैनीताल डिप्टी कलेक्टर से सीडीओ हरिदार बनाया गया है। आईएएस विशाल मिश्र को को सीडीओ व नगर आयुक्त दोनो का कामकाज सौंप दिया गया है। अपूर्वा पांडेय को संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून से मुख्य विकास अधिकारी पौडी बनाया गया है। मनीष कुमार आईएएस डिप्टी कलेक्टर देहरादून को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है। आकांश्रा वर्मा संयुक्त मजिस्ट्रेट देहरादून को एमडी सिडकुल बनाया गया है। आईएएस अंशुल सिंह को रूडकी हरिदार से सीडीओ अल्मोडा बनाय़ा गया है। ललित मोहन रयाल को निदेशक शहरी विकास देहरादून से अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता बनाया गया है पीसीएस योगेंद्र यादव से अपर सचिव सिंचाई का कामकाज हटाकर उन्हे शिक्षा में जिम्मेदारी सौंपी गई है। पीसीएएस देवकुमार तिवारी से अपर सचिव पशुपाल मतस्य का कामकाज वापस लिया गया है। पीसीएएस उदय राज सिंह से ग्राम्य विकास काम कामकाज वापस ले लिया गया है। झरना कमठान को राजधानी दूुन का नया सीडीओ बनाय़ा गया है। पीसीएस चंद्र धर्मशक्तू से प्रबंध निदेशक बहुउद्देशिय वित्त विकास निगम का कामकाज ले लिया गया है। प्रशांत आर्य सीडीओ पौडी से हटा दिये गये है अब वो अपर सचिव उच्च शिक्षा होगें।आशीष भटगांई को सीडीओ यूएसनगर से हटा दिया गया है वो शासन में अपर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण जैसे विभाग देखेंगें। प्रकाश चंद दुम्का से रेरा हटा चर्चित रहा सन्निर्माण कल्याण कर्मकार बोर्ड दिया गया। बीएस चलाल को निदेशक सेवायोजन हल्दानी से हटाकर आरएफसी कुमाऊँ बनाया गया है। बीएएस फिरमाल को निदेशक समाज कल्याण हल्दानी से हटाकर उन्हे निदेशक दुग्ध विकास महिला डेय़री का कामकाज दिया गया है। संजय कुमार श्रमायुक्त हल्दानी को निदेशक समाज कल्याण हल्दानी बनाया गया है उनसे श्रमायुक्त का कामकाज ले लिया गया है। सचिव एमडीडीए मोहन सिंह बर्निया का जलवा रेरा में भी सचिव बने।एजुकेशन डिपार्टमेंट में शानदार काम करने वाले पीसीएस अफसर बंशीधर तिवारी को एमडी जीएमवीएन का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है उनसे सरकार ने निदेशक पंचायती राज जैसा विभाग हटा दिया है। पीसीएस रवनीत चीमा से श्रम जैसा विभाग हटा दिया गया है। पीसीएस हरवीर सिंह को आरएफसी कुमाऊँ से हटाकर उन्हे निदेशक सेवा योजन हल्दानी व प्रधान प्रबंधक चीनी मिल बाजपुर का कामकाज सौंपा गया है। पीसीएस दीप्ती सिंह अपर सचिव विधालयी एजुकेशन से हटाकर श्रमायुक्त हल्दानी व निदेशक कर्मचारी बीमा योजना का कामकाज सौंपा गया है। जीवन सिंह नागनायल से अपर आयुक्त कुमाऊँ मंडल का कामकाज दिया गया है है। रामदत्त पालीवाल से निदेशक प्रशासन माॉनिटरिंग का कामकाज दिया गया है। प्रकाश चंद से अपर आयुक्त कुमाऊ मंडल बनाये गये है। गिरीश गुणवंत को अपर निदेशक आईटीडीए बनाया गया है राहुल कुमार को नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश बनाया गया है। अपर सिंह को अपर सचिव सचिवालय प्रशासन का अतिरिक्त कामकाज सौंपा गया है। तीन प्रमोट हुए अफसरों को भी तैनाती मिली वेदी राम सचिवालय सेवा से प्रमोट हुए अपर सचिव तकनीकि एजुकेशन व सचिवालय प्रशासन मिला लकमण सिंह अपर सचिव औघोगिक विकास खनन ओमकार सिंह अपर सचिव गोपन व पंचायती राज बने।